डीपीएस इंदिरापुरम ने विदेशी धरती पर लहराया परचम

छात्र हृदय गर्ग एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में ट्रिपल गोल्ड के साथ बने विजेता

गाजियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम उस समय गौरव से झूम उठा जब उसके प्रतिभाशाली छात्र हृदय गर्ग ने ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित प्रतिष्ठित एशियन स्कूल शतरंज चैंपियनशिप 2023 में विजयी हुए।

डीपीएस इंदिरापुरम के होनहार छात्र हृदय गर्ग की असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प ने उन्हें तिहरे स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की। अंडर-7 ओपन श्रेणी में सभी तीन प्रारूप – क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज़। उन्होंने इस उत्कृष्ट उपलब्धि से अपने स्कूल और देश को गौरवान्वित किया है।

डीपीएस इंदिरापुरम की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने बताया कि हृदय गर्ग की उपलब्धि और भी खास है क्योंकि वह टूर्नामेंट में तीनों प्रारूपों में इतनी उल्लेखनीय जीत हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। शतरंज के प्रति उनके जुनून और अटूट समर्पण ने कम उम्र में उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली। उन्होंने उल्लेखनीय अन्य टूर्नामेंटों में भाग लिया है, जिनमें अंडर-7 वर्ग में नेशनल स्कूल शतरंज चैंपियनशिप 2023, दिल्ली स्टेट अंडर-7 चैंपियनशिप, दिल्ली स्टेट अंडर-9 चैंपियनशिप आदि शामिल हैं। उन्हें 20 से 29 सितंबर तक पश्चिम बंगाल में होने वाली नेशनल शतरंज चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया है।

प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने अत्यंत गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में हृदय के अभूतपूर्व प्रदर्शन से हम रोमांचित हैं। उनकी तिहरी स्वर्ण पदक जीत उनकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और लचीलेपन को दर्शाती है। डीपीएस इंदिरापुरम, वैश्विक शतरंज क्षेत्र में चमक रहा है और हम उसे अपने स्कूल कम्युनिटी का हिस्सा पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
हृदय की सफलता उनके साथियों और महत्वाकांक्षी युवा शतरंज प्रेमियों के लिए प्रेरणा का काम करती है।

—————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]