बिना कोई मैच हारे भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिस प्रकार की गेंदबाजी भारतीय पेस तिकड़ी इस विश्व कप में कर रही है उसे लेकर दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर आश्चर्य चकित हैं।
भारतीय पेस बैटरी का अब तक का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने अपनी तेजी व स्विंग से सभी लोगों को परेशानी में डाला है। यहां तक की विशेषज्ञों का दावा है कि बुमराह, शमी व सिराज की तिगड़ी अब तक खेले गए सभी विश्व कप में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। जिस प्रकार का स्विंग बुमराह व सिराज ने दिखाए और जैसी सीम मूवमेंट शमी ने दिखाया है, उससे सभी टीमों के होश उड़े हुए हैं। इस आक्रमण की तुलना लोग 80 के दशक की वेस्टइंडीज की टीम के साथ कर रहे हैं। खुद स्विंग के जादूगर वसीम अकरम भी इन तीनों की खुले दिल से तारीफ कर चुके हैं। बेन स्टोक्स ने तो शमी को सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है।
आश्चर्य की बात ये है कि भारतीय विकेटों को हमेशा बल्लेबाजी विकेट बताया जाता है, उन विकेटों पर इन तीनों गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। वो चाहे नई गेंद हो या पुरानी, वह इसे बराबर स्विंग कर रहे हैं तीनों गेंदबाज अब तक आठ माचो में 30 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। हालांकि स्पिनर के रूप में जडेजा व कुलदीप यादव भी बराबर साथ देकर टीम जीत को आसान बना रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली गजब की फॉर्म में चल रहे हैं दो शतक चार अर्धशतक के साथ वो तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी कर चुके हैं। सबसे बड़ी बात जो इस बल्लेबाजी में दिख रही है वो है कि सभी बल्लेबाज सीधे बैट से वी के अंदर खेल रहे हैं चाहे वो गिल हो या अय्यर सभी कप्तान रोहित के साथ गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद टीम थोड़ी चिंतित थी परंतु तेज गेंदबाजों ने इसे महसूस नहीं होने दिया, जिस प्रकार ये टीम इंडिया खेल रही उसे देखकर लगता है भारतीय टीम इस बार विश्व कप जीत सकती है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान भारतीय तेज गेंदबाजों का रहेगा।