गाजियाबाद। बाडीकेयर कप नवम संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच मे एल बी शास्त्री क्लब दिल्ली ने यूपी पुलिस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया।
टास जीत कर यूपी पुलिस ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परन्तु विवेक कुमार 35 रन के अतिरिक्त कोई अन्य बल्लेबाज टीम के लिए रनों का योगदान नही कर सका और पूरी टीम 31 ओवर मे मात्र 127 रन बना कर आउट हो गई।
एल बी शास्त्री क्लब के गेंदबाज मोहित एहलावत ने 3 विकेट तथा नितिन तंवर , सुभाष यादव ,व विकास दीक्षित ने 2-2 विकेट लिए। जीत दर्ज करने उतरी एलबी शास्त्री क्लब के शुरुआती 4 बल्लेबाज 41 रन पर पवेलियन वापस लौट गए। ऐसे मे दीपेश बालियान ने अविजित 58 रन ,36 गेद के योगदान ने टीम को 19 ओवर मे जीत दिला कर दी।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपेश बालियान को पूर्व रणजी खिलाड़ी के के दीक्षित व अश्वनी शर्मा ने संयुक्त रुप से प्रदान किया।
प्रमुख स्कोर ÷
यूपी पुलिस: 127 रन सभी आउट 31 ओवर मे।
अतुल चौहान 23 रन (2 चौके)
विवेक कुमार 35 रन ( 2 चौके 1 छका)
मोहित एहलावत 06-01-29-03
सुभाष यादव 06-00-13-02
नितिन तंवर व कप्तान विकास दीक्षित ने भी 2-2 विकेट लिए।।
एलबी शास्त्री: 133 रन 5 विकेट पर 19 ओवर मे।
दीपेश बालियान 58 रन (9 चौके, 2 छके)
बुगा 22 रन (4 चौके)
रोहित आडाना, फैजान अहमद ने 2-2 विकेट लिए।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कल गोल्डन हाकस और एचसीए की टीमों के बीच खेला जाएगा।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट