जन मानव उत्थान समिति ने मलिन बस्ती मे किया सेनेटरी पैड का वितरण

गाजियाबाद। जन मानव उत्थान समिति द्वारा गाजियाबाद की लाल कुंआ की मलिन बस्तियों में जाकर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व संस्था की अन्य पदाधिकारियो ने महिलाएं एवं बेटियों को मासिक धर्म के दिनों के बारे में होने वाली बिमारियो के प्रति जागरूक किया एवं किस प्रकार से उन दिनों में स्वच्छ व स्वस्थ रह सकती है।

संस्था के अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने यह भी बताया कि देश में महावारी संक्रमण के चलते कितनी ही महिलाएं व बेटियो को जान से हाथ धोना पड़ा है।
यौन रोगों की बीमारियों के बारे मे जागरूक रहेंगे तभी स्वस्थ व स्वच्छ रहेंगे और देश को भी स्वस्थ वह स्वच्छ बनाने में हम अपना योगदान दे सकेंगे। इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा देश अन्य जिलों की मलिन बस्तियों में जाकर मासिक धर्म की परेशानियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है एवं मलिन बस्ती में रहने वाली तमाम महिलाओं व बेटियों को जागरूक करने के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग लिया जा रहा और सूक्ष्म जागरूकता उपलब्ध कराई जा रही है।

मलिन बस्ती में रहने वाली महिलाओं को क्या तकलीफ होती है और किस प्रकार इस तकलीफ का निवारण किया जा सकता है इसका निवारण किस प्रकार से हो सकता है संस्था की महिला चिकित्सकों ने वहां की महिला व बेटियों को उसकी जानकारी उपलब्ध कराई ताकि इस बीमारी से संक्रमण रोगों से ग्रसित ना हो। अभी तक संस्था द्वारा हजारो बेटियो व महिलाओ को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया जा चुका है और उन सभी जरूरतमंद लाखों बेटियो व महिलाओ को फ्री सेनेट्री पैड वितरण किये जा चुके है ।

इस अवसर पर संस्था की हिमांशी शर्मा,राबिया चौधरी, कुसुम,सीमा देवी, डॉ नीतू चौधरी,डॉ शबनम,साधना सिंह, कुं. रूपा , शीतल आदि उपस्थित रही।

—————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]