बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. स्वरा ने पति फहद अहमद के साथ अपना बेबी बंप दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. स्वरा और समाजवादी पार्टी के नेता फहद ने इसी साल फरवरी में रजिस्टर्ड मैरेज की है. इस शादी का जश्न अप्रैल महीने में मनाया गया था. कुछ दिन पहले ही स्वरा के मम्मी बनने की खबर सामने आई थी, लेकिन तब इस खबर की पुष्टी नहीं हुई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
स्वरा और फहद, शाहीन बाग के आंदोलनों के दिनों में मिले थे और तभी इनके बीच प्यार हुआ था. स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पति फहद अहमद के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा है, ‘कई बार आपकी सारी दुआओं का ईश्वर आपको एक-साथ ही परिणाम दे देता है. ईश्वर का आशीर्वाद, आभार और उत्साहित हूं… हम एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.’

स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें शेयर की हैं.
अपनी इस पोस्ट के साथ स्वरा ने हैशटैग शेयर किया है #OctoberBaby यानी स्वरा अक्टूबर में मां बनने वाली हैं. उनकी इस तस्वीर में उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.
.
Tags: Swara Bhaskar
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 12:34 IST