श्री श्याम परिवार समिति के तत्वाधान में आयोजित 8 मार्च से 15 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

 

 

भागवत कथा का रसपान कराएंगी जया किशोरी

– 7 मार्च को निकल जाएगी भव्य कलश यात्रा

गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार समिति अपना वार्षिक उत्सव के रूप में बड़ा ही विशाल कार्यक्रम गाजियाबाद की पावन धरती पर करने जा रही है भगवान दूधेश्वर की इस पावन नगरी में पहली बार विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी का आगमन हो रहा है ।

संस्था के अध्यक्ष  अनिल अग्रवाल सांवरिया ने बताया कि इस वर्ष संस्था के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रामलीला मैदान घंटाघर में दिनांक 8 मार्च से 15 मार्च तक किया जा रहा है इस वर्ष श्रीमद् भागवत कथा को करने पूज्य जया किशोरी का आगमन हो रहा है। उन्होंने आगे यह बताया कि  7 मार्च को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर रोड से प्रारंभ होकर चौधरी मोड़ रमते राम रोड डासना गेट चौपला मंदिर अनाज मंडी घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान मे विश्राम लेगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में लगभग 1008 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी कार्यक्रम के बारे में बताया कि रामलीला मैदान घंटाघर में श्रीमद् भागवत गीता के लिए बहुत ही भव्य पंडाल लगाया जा रहा है ,पंडाल बहुत ही विशाल रूप में लग रहा है पिछले 1 महीने से कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि पंडाल का स्वरूप अयोध्या राम मंदिर मॉडल पर बनाया जा रहा है पंडाल में बाबा श्याम को विराजित किया जाएगा जिनका श्रृंगार करने के लिए कोलकाता के कुशल कारीगर के द्वारा बाबा का श्रृंगार किया जाएगा, बाबा का श्रृंगार विशेष फूलों के द्वारा किया जाएगा।

महामंत्री गौरव गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में गाजियाबाद के सभी गण मान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि पुलिस प्रशासन एवं सभी श्याम भक्तों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा सभी श्याम प्रेमियों के लिए भोजन प्रसादम की भी व्यवस्था आठो दिन की गई है। पंडाल में इत्र की वर्षा भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के भजन गायक कन्हैया मित्तल के द्वारा भव्य कार्यक्रम किया जाएगा वह अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाएंगे ।प्रेस वार्ता में संरक्षक अनिल गर्ग द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भव्य आयोजन के लिये संस्था अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल साँवरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल साँवरिया  ग़ाज़ियाबाद कि एक ऐसी हस्ती हैं जो हमेशा सर्वश्रेष्ठ कार्यो मे अपना सहयोग बनाए रखते हैं।  प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अनिल सांवरिया  राम अवतार जिंदल आशा शर्मा  पूर्व मेयर , विजय जिन्दल, योगेश गोयल, वी. के गुप्ता,  सौरभ गुप्ता , संजय जैन,  संजय अग्रवाल ,  भानु सिसोदिया, सौरभ जायसवाल, आशु बिंदल, के. पी. गुप्ता, अशोक अग्रवाल नमक वाले, राजकिशोर अग्रवाल, तनुज गंभीर , ममता गर्ग, उषा गोस्वामी दीप्ती अरोरा, अतुल गर्ग, राकेश मित्तल,लोकेश गर्ग,मुकेश बाबा अलोक गर्ग, दीपक अग्रवाल,आदि ने कार्यक्रम मे सहयोग किया ।

———

वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]