योगगुरु राकेश शर्मा ने बच्चों को सिखाया योग का महत्व

गाजियाबाद। नवयुग विद्यापीठ इंटर कालेज सदरपुर में योग गुरु राकेश शर्मा ने बच्चों को योग शिक्षा,योग आसन के महत्व के बारे में बताया।

सदरपुर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि योग गुरु राकेश शर्मा ने स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों के साथ 51 पेड वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ रोपित किए। इसके साथ ही योगगुरु राकेश शर्मा ने योग यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि को सरल भाषा में बच्चों को समझा कर योग के महत्व की व्याख्या की। उन्होंने श्रेष्ठतम कर्म यज्ञ के महत्व की वैज्ञानिक आधार पर उपयोगिता सिद्ध कर यज्ञ कर पर्यावरण को शुद्ध करना अनिवार्य बताया ।

उन्होंने कहा कि वृक्षों को मित्र बनाए और बच्चों को जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें फल, औषधि और छाया देते हैं और वर्षा को बरसने के लिए बादलों को प्रेरित करते हैं जिससे पृथ्वी पर हरियाली होती है और जीव जन्तुओं को भोजन उपलब्ध होता है। अतः हमें अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने चाहिए।

——————–
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]