निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान

गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के श्रेष्ठ शिक्षकों को पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्कालरशिप भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राम चमेली चढ्ढा गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या नीतू चावला ने अनुभव सांझा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर संस्था की ट्रस्टी मधु भटनागर ने सभी का स्वागत किया एवं संस्था द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है। जीवन की पहली शिक्षक हमारी मां होती हैं, उसके बाद प्रारम्भिक पाठशाला से लेकर शिक्षा के अंतिम पायदान तक हमारे भावी जीवन को गढ़ने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उनकी दी गई शिक्षा के कारण ही हम समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन कविता भटनागर ने किया। इस मौके पर आर सी सी कालिज की रजिस्ट्रार शशि खन्ना, प्रधानाचार्या श्रीमती नमिता, अल्पना श्रीवास्तव, मीनू खन्ना, अनू जिंदल, संजीव गुप्ता, प्रेमलता गौड़, सहित विभिन्न स्कूलों की कई प्रधानाचार्या , शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर नीना जैन ने गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संस्था की ओर से रेखा अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, राजीव सिंघल, संजय खन्ना, आराधना माथुर, रमा गुप्ता, पल्लवी शर्मा, अभिषेक शर्मा, बीके शर्मा, वाई डी चतुर्वेदी, रमाकांत यादव, शिवकुमार शर्मा, शिवकुमार राय , मधु मित्तल, वन्दना शर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।

———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]