महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन जयंती पर किया वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ. बेचैन की कविताओं का श्रेष्ठ वाचन करने वाले पांच विद्यार्थी पुरस्कृत

गाजियाबाद। देवप्रभा प्रकाशन और स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल वसुंधरा की ओर से महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन की कविताओं की दूसरी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ वाचन करने वाले पांच विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

देवप्रभा प्रकाशन एवं स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल वसुंधरा द्वारा आयोजित यह वाचन प्रतियोगिता डॉ. कुंअर बेचैन के 82वें जन्मदिवस पर आयोजित की गई। विजेता बच्चों को गोल्ड मेडल प्रमाण पत्र, पुस्तकें और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें दी गईं।

विजेता बच्चों में इम्तियाज आलम प्रथम, पूर्विका पांडेय द्वितीय एवं विनय भारद्वाज को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार वंशिका चौधरी एवं सोहिनी राजपूत को प्रदान किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों के नाम निखिल कुमार, प्रिंस सिंह, ओमप्रकाश कुमार, इम्तियाज आलम, वंशिका कुमारी, विनी सिंह, पूर्विका पांडेय, वंशिका चौधरी, तनु कश्यप, मीनाक्षी कुमार, आमनी, विनय शर्मा, कृतिका शर्मा, नंदिनी कुमारी, संध्या, अमिषा भारती, दिव्यांशी भारद्वाज, आयुषी मिश्रा, साहिनी राजपूत एवं पूजा कन्नौजिया हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कवि डॉ. चेतन आनंद और सुप्रसिद्ध कवयित्री शोभा सचान ने इस अवसर पर अपने गुरु महाकवि डॉ. कुंअर बेचैन के अनेक संस्मरण और कविताएं सुनाईं। इस बीच में कई बार वे भावुक भी हुए। शिक्षाविद् आईएम पांडेय एवं शोभा सचान निर्णायक की भूमिका में रहे। सफल संचालन स्प्रिंग डेल्स स्कूल के निदेशक उदय रस्तोगी ने किया। प्रबंधक प्रदीप शर्मा एवं निधि रस्तोगी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

—————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]