इनरव्हील क्लब गोल्फ लिंक्स ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में दान की प्लास्टिक कचरे से बनी बेंच

जिला महिला चिकित्सालय में 50 बेडशीट और नवजात शिशु का लेक्ट्रोजन दूध किया वितरित

गाजियाबाद। इनरव्हील क्लब ऑफ गाजियाबाद गोल्फ लिंक्स ने दूधेश्वर नाथ मंदिर व आई एम एस कॉलेज गाजियाबाद में दो 3 सीटर बेंच जोकि वेस्ट प्लास्टिक कचरे को रीसाइकल करके बनवाई गई थी को मंदिर एवं कॉलेज को दिया गया ताकि समाज एवं जनता में एक मैसेज जा सके कि वेस्ट एवं बेकार प्लास्टिक को रीसायकल करके हम अच्छे प्रयोग व सजावट की वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं।

क्लब द्वारा मंदिर को दी गई बेंच को रिबन काटकर महंत नारायण गिरी जी ने ग्रहण किया। इस कार्य में इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 301 की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी मित्तल का विशेष सानिध्य रहा और वह इन बेंचो को देने के लिए विशेष रुप से उपस्थित हुई।

इसके बाद इनरव्हील क्लब ऑफ गाजियाबाद गोल्फ लिंक्स के द्वारा महिला अस्पताल में भी महिलाओं के इलाज हेतु सर्जिकल ग्लव्स व अन्य एक्यूमेंट के साथ-साथ 50 बेड की चादर और नवजात शिशुओं के लिए लेक्ट्रोजन दूध व अन्य दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इनर व्हील ऑफ गाजियाबाद क्लब गोल्फ लिंक्स की अध्यक्ष श्रीमती सतविंदर कौर जग्गी द्वारा बताया गया कि इनरव्हील क्लब द्वारा इस तरह के समाजिक कार्य निरन्तर किए जाते है। इस अवसर पर सचिव श्वेता राजपूत, कोषाध्यक्ष प्रमिला अग्रवाल, ऑडिटर श्रीमती दीपेंद्र कौर , चार्टर प्रेसिडेंट अलका अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, तथा आईएसओ शीतल , गीतिका , प्रीति , रितु जानकी , महिमा , पूनम महेश्वरी ,यति , दीपा,अंशु, हरलीन जग्गी, शिल्पा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी अजय चोपड़ा भी उपस्थित रहे।

———————
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]