15 दिवसीय युवा संस्कार अभियान का समापन

युवा अपनी संस्कृति पर गर्व करें – विधायक विशेष रवि

दिल्ली। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में 12 अगस्त से चल रहे “युवा संस्कार अभियान” का सोमवार को आर्य समाज मॉडल बस्ती (करोल बाग) दिल्ली में समापन हो गया। इस दौरान आचार्य जय प्रकाश शास्त्री ने यज्ञ करवाया और यज्ञोपवीत धारण करवाए गए।

युवा संस्कार अभियान के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक विशेष रवि ने कहा कि युवा अपनी संस्कृति पर गर्व करना सीखें। आर्य समाज राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण की शिक्षा देता है जो सराहनीय है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि 15 दिन में लगभग 5000 युवाओं को यज्ञोपवीत संस्कार किया गया जिससे वह अपनी गौरव पूर्ण संस्कृति से परिचित हो। नई पीढ़ी मातृ पितृ भक्त , ईश्वर भक्त , देश भक्त बने यही हमारा लक्ष्य है।युवाओं को अपने महापुरुषों और क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ना चाहिए।

आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का निवास होता है अतः स्वस्थ रहने का संकल्प लें। इस समापन अवसर पर देवेन्द्र शास्त्री, राम कुमार, रमेश बेदी के मधुर भजन हुए। विद्यालय के बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से से सुशील बाली, ओम सपरा,वेद गोगिया, प्रेम आहुजा, ऋषिपाल शास्त्री, उमा आर्या, आदित्य आर्य, विजय खुराना, राजेश आर्य, सोनिया संजू, विवेक आर्य, सूरज भान, संजय सपरा, जगदीश आहुजा आदि उपस्थित थे।

——————-
वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]