आखिरकार खत्म हो गया कांग्रेस पार्टी का अमेठी पर सस्पेंस

 

  शुक्रवार 12:00 बजे नामांकन  करेंगे राहुल गांधी

 अमेठी ( यू पी )। देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे अपने चरम पर पहुंच रहा है वैसे वैसे चुनाव लड़ने वाली तमाम बड़ी पार्टियों अपनी जीत का दम भरते हुए सरकार बनाने की कोशिश मैं लगी हुई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित अमेठी सीट पर कांग्रेस पार्टी से सस्पेंस खत्म करते हुए शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
 अमेठी में कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने जानकारी लेते हुए बताया कि शुक्रवार दिनांक 3 में को दोपहर 12:00 राहुल गांधी अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। राहुल गांधी का नामांकन करवाने के लिए दिल्ली से वरिष्ठ अधिवक्ता के सी कौशिक के नेतृत्व में वकीलों की टीम अमेठी पहुंचकर उनके नामांकन प्रक्रिया के पेपर तैयार कर रही है।
 सूत्रों की माने तो  बुधवार को 10 जनपथ में देर रात 3:00 बजे तक राहुल गांधी और सोनिया गांधी की मीटिंग हुई जिसमें इस बात पर निर्णय लिया गया।
     ——————-
 वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]