दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में गंगा जमुना स्कूल मामले में अब धर्मांतरण का खुलासा हुआ है. राज्य बाल आयोग की टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं. अब गंगा जमुना स्कूल में पढ़ाने वाली 3 शिक्षिकाओं के धर्मांतरण के मामले का खुलासा हुआ है. प्राचार्य सहित दो अन्य शिक्षक जो पहले हिंदू थे, अब धर्म बदलकर मुसलमान बन गए हैं. बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी ने यह जानकारी दी है. टीम की जांच पूरी होने पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
स्कूल पर हुआ एक्शन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि स्कूल की मान्यता भी रद्द कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दो महिला शिक्षिकाएं जो खरे थी वह खान हो गई है. ये सिर्फ लव जिहाद नहीं बल्कि जिहादी साम्राज्य खड़ा करने का काम है, जो दमोह में हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहाद में फंसा कर स्कूल प्रबंधन ने धर्मांतरित किया है.
इससे पहले गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं द्वारा ‘हिजाब’ पहनकर फोटो खिंचवाने के मामले को लेकर विवाद सामने आया था. इन्हीं फोटो को स्कूल के एक पोस्टर में भी इस्तेमाल किया गया था. पोस्टर वायरल होते ही विवाद में घिर गया था. इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे.
आपके शहर से (भोपाल)
जगत के पालनहार भगवान जगन्नाथ हुए बीमार, मंदिर के कपाट बंद, 15 दिन बाद देंगे दर्शन
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
ग्वालियर के मिंट स्टोन से बन रहीं सप्तऋषि की मूर्तियां, छत्तीसगढ़ के वनगमन पथ में होंगी स्थापित
MP News: पत्ता गोभी खाते वक्त रहें सावधान, ये खतरनाक कीड़ा ले सकता है जान!
MP Election: तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, भोपाल में 5 दिन का मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शुरू
Love Jihad: अरबाज ने नाम छुपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शुरू किया नापाक खेल, खौफनाक है कहानी
MP के इस जिले के 96 स्कूलों के प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई! 40% से कम आया है बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट
Famous food: यहां के प्रसिद्ध मसाला डोसा खाएंगे तो खाते रह जाएंगे, दादी के हाथ से तैयार मसाले बढ़ाते हैं इसका स्वाद
MP News: भक्तों को बीमारी से बचाने खुद बीमार हो गए भगवान जगन्नाथ, 15 दिन नहीं होंगे दर्शन
‘पहचान बदलकर घूम रहे हैं रावण-शूर्पणखा’, लव जिहाद पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दी सलाह
दरअसल, गंगा जमुना स्कूल ने टॉपर्स के फोटो वाला एक पोस्टर रिलीज किया था. इसमें मुस्लिम छात्राओं के साथ ही हिंदू छात्राओं को हिजाब में दिखाया गया था. पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल हो गया. पोस्टर पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई थी.
.
Tags: Damoh News, Mp news, Religious conversion
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 12:19 IST