भाजपा के अतुल गर्ग बसपा के नंदकिशोर पुंडीर समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे

 

-भाजपा बसपा  सहित पांच लोगों ने किया नामांकन

गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव नामांकन के दौरान गाजियाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी सहित  पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया जारी रही ।गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर सबसे पहले नामांकन करने बहुजन समाज पार्टी के नंदकिशोर पुंडीर नामांकन करने पहुंचे । 50 वर्षीय नंदकिशोर पुंडीर के पिता का नाम अमी सिंह है वे मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो आवेदन देते हुए नामांकन किया है जिसमें उनके प्रस्तावक दयाराम और महेश कुमार हैं। वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने भी जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन किया। 66 वर्षी अतुल गर्ग के पिता का नाम दिनेश चंद्र गर्ग है वह कवि नगर निवासी हैं तथा उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए नामांकन पत्र के चार सेट जमा किए हैं। जिसके प्रत्येक सेट में अलग-अलग प्रस्तावक है। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग  ने नामांकन पत्रों में क्रमशः विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक धर्मेश सिंह तोमर तथा कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा को प्रस्तावक बनाया है। इसके अलावा राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता वह एवं भारतीय जनता दल के प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया इसके अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी मिथुन जायसवाल ने भी नामांकन पत्र बुधवार को गाजियाबाद लोकसभा के लिए दाखिल किया है। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने नामांकन से पहले कार्यालय पर हवन किया तथा इस दौरान घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा भी आयोजित की जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा सभा को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।

 


वरिष्ठ संवाददाता श्री राम की रिपोर्ट

 

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]