आखिर परेशान क्यों है गाजियाबाद पुलिस महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी से

एक बार फिर टूटा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी पर पुलिस का कहर किया नजरबंद

गाजियाबाद। शिवशक्ति धाम डासना में एक बार फिर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को नजरबंद कर दिया गया। बुधवार को उन्हें मेरठ जिले के खजूरी गाँव मे दीपक त्यागी नाम के एक युवक की बरसी में जाना था जिसकी आज से एक साल पहले इस्लाम के जिहादियों ने निर्ममता से हत्या कर दी थी।सहायक पुलिस आयुक्त सोनाली अग्रवाल और वेब सिटी थाने के थानाध्यक्ष अंकित चौहान ने मेरठ और गाज़ियाबाद दोनों जिलों की पुलिस के साथ शिवशक्ति धाम डासना को छावनी बना कर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को नजरबंद कर दिया।

अपने साथ हुई पुलिस की इस कार्यवाही से निराश महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने रक्त से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा जिसे उनके शिष्य स्वयं जाकर योगी आदित्यनाथ को देंगे। रक्त से लिखे पत्र में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने उनसे महात्मा गांधी और नरेंद्र मोदी ना बनकर महाराणा प्रताप बनने की प्रार्थना की।

पुलिस की इस कार्यवाही से मन्दिर में बड़ी संख्या में उपस्थित हिन्दू युवाओं विशेष रूप से त्यागी युवाओं में बहुत रोष है।अधिवक्ता रविन्द्र त्यागी व अधिवक्ता सुधीर त्यागी के नेतृत्व में त्यागी समाज के युवाओं ने तय किया कि पुलिस हर तरह से इस्लाम के जिहादियों के साथ मिलकर हिन्दुओ का उत्पीड़न कर रही है जिसमे त्यागी समाज तो बिल्कुल अनाथ की तरह हो गया है। अगर यही स्थिति रही तो बहुत जल्दी पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी कश्मीर बन जायेगा।अतः अब समय आ गया है कि इस अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़ा हुआ जाए। इसके लिये त्यागी समाज हिन्दुओ की सभी 36 बिरादरियों की महापंचायत शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित करेगा और सबको बताएगा कि जो आज हमारे साथ हो रहा है,कल वो सभी हिन्दुओ के साथ होगा।

इस अवसर पर शिवशक्ति धाम डासना में यति असीमानंद जी,यति निर्भयानंद जी,यति रणसिंहानंद जी,यति सत्यानंद,यति विवेकानंद जी व लाल बाबा के साथ बड़ी मात्रा में हिन्दू युवा उपस्थित थे। इनके साथ अनिल यादव, धीरज फौजी, मोहित बजरंगी, अरुण त्यागी, विवेक नागर, बृजमोहन सिंह, बॉबी त्यागी तथा अन्य युवाओं ने हिन्दुओ की सभी 36 बिरादरियों की पंचायत का समर्थन किया।

——————-
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट

Leave a Comment

[democracy id="1"]