गाजियाबाद। श्री रामलीला समिति राजनगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के चौथे दिन भगवान श्री राम के जन्म से अयोध्या में खुशी की लहर गाजियाबाद।
श्री राम के जन्म से न सिर्फ महाराज दशरथ के महल में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरी अयोध्या में चारों ओर जश्न मनाया जाता है। रामजन्मोत्सव से पूर्व रामलीला के मंच पर समिति के पदाधिकारियों ने श्री राम के स्वरूप का तथा श्री रामायण का विधिवत पूजन किया। इस मौके पर मथुरा से आए पं. मथुरा प्रसाद चतुर्वेदी ने समस्त पूजन को विधिवत सम्पन्न कराया।
रामलीला मंचन के दौरान भगवान श्री राम एवं उनके भाइयों के जन्म का प्रकरण प्रस्तुत किया गया। राजा दशरथ के द्वारा पुत्र प्राप्ति की लालसा में अपने गुरु के आश्रम जाना, वरदान प्राप्ति के पश्चात यज्ञ करना, फिर चारों राजकुमारों का जन्म आदि प्रसंग प्रस्तुत किए गए। लीला की प्रस्तुति से पूर्व मंच पर एक सूक्ष्म पूजा की गई, जिसके यजमान सुन्दर लाल यादव रहे।
इस मौके पर समिति के संरक्षक और संस्थापक सदस्य जितेन्द्र यादव, अध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री आर एन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राजीव मोहन गुप्ता, संगठन मंत्री विनीत शर्मा, सुभाष शर्मा, दीपक मित्तल सीए, के.पी . गुप्ता, बृजमोहन सिंघल, अमरीश त्यागी, जी.पी. अग्रवाल, आर.के.शर्मा, मंत्री मुकेश मित्तल, विनोद गोयल, राजीव गुप्ता, प्रचार मंत्री रेखा अग्रवाल, सौरभ गर्ग, मनीष वशिष्ठ, मोतीलाल गर्ग, महावीर बंसल, मदन लाल हरित, दीपक सिंघल, गोल्डी सहगल, आलोक मित्तल, जयकमल अग्रवाल, बी.के. अग्रवाल, ओमप्रकाश भोला, अमरपाल तेवतिया, विजय लुम्बा, राजीव गुप्ता, श्रीचंद चौहान, नवीन शर्मा, नवीन झा, अनिल बैंसला सहित राजनगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
———————
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट