क्रोसबो में अंश अनिल कौशिक व डॉ अजय कुमार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए
दिल्ली। 2nd आई जी एफ इन्टरनेशनल शूटिंग गेम्स का आयोजन पर्ल बे बन्दरगामा श्री लंका में किया गया। जिसमे भारत, श्री लंका एवं बांग्लादेश के करीब 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता की कप्तानी डॉ दयाराम भुवन ने संभाली तथा इसका उद्घाटन श्रीमति दोना कटरीना कनाडा ने किया तथा विशेष अतिथि मानवाय विमलरत्ना चीफ मोंक ऑफ श्री लंका रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन संयोजक नीमनाथ, ग्रीवसों, दिशाएं, एवम मुहम्मद रिज़वान रहे, इंटरनेशनल गेम्स फेडेराशम ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड के अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि लगभग 100 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त करने के लिए संघर्ष पूर्ण मुक़ाबले खेले। प्रतियोगिता में भारत के विजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे
शूटिंग स्वर्ण पदक :
डॉ दयाराम भुवन, डॉ अजय कुमार सिंह, देवेश, एल्विन स्टेनली, संजमजोत कौर
रजत पदक :
देवेश, डॉ मोहसिन रावत,
कांस्य पदक :
टी सेल्वगनपति
क्रॉसबो :
अंश अनिल कौशिक, विल्फ्रेड सी मैनुएल, मैरी एबी विल्फ्रेड, अनिल वर्मा,
रजत पदक
रेनी कार्ड्यूज़, मुसाब,
कांस्य
साइमा सईद
——————–
वरिष्ठ पत्रकार श्री राम की रिपोर्ट